We
need to find God, and he cannot be found in noise and restlessness. God
is the friend of silence. See how nature - trees, flowers, grass- grows
in silence; see the stars, the moon and the sun, how they move in
silence... We need silence to be able to touch souls. Mother Terresa
These lines of Mother Terrasa have inspired me to write a short poem in Hindi
सुबह सुबह का सन्नाटा
कितना सुहाना होता है l
शान्त प्रकृति शान्त हवा
समस्त वातावरण चुप l
सूर्य शरमा रहा आने में
ठंडी ओस के मोती दाने
चमक रहे हैं हरी घास में
ईश्वर की है महिमा सारी l
नन्ही नन्ही कलियाँ उभरीं
फूल बनने के लिए तैयार
एक एक कर चिड़िआं जगी
आंगन मे चिन चिन करती
धीमी धीमी हवा चलने लगी
पेड़ों पर पत्तों के मीठे बोल
झूम झूम के नाच रहे हैं l
मेरा मन हर पल झूम रहा
हर फूल और पत्तों पर निहार
उस चित्रकार को करें नमन
जिसके हाथों ने किया कमाल
जिस ने यह सब रंग भरेँ हैं
जादू का चमत्कार दिखाया l
मेरा मन अब गाने लगा है
सिर झुकाके सुंदरता में डूब गया
सुबह सुबह का सन्नाटा
कितना सुहाना होता है l
शान्त प्रकृति शान्त हवा
समस्त वातावरण चुप l
सूर्य शरमा रहा आने में
ठंडी ओस के मोती दाने
चमक रहे हैं हरी घास में
ईश्वर की है महिमा सारी l
नन्ही नन्ही कलियाँ उभरीं
फूल बनने के लिए तैयार
एक एक कर चिड़िआं जगी
आंगन मे चिन चिन करती
धीमी धीमी हवा चलने लगी
पेड़ों पर पत्तों के मीठे बोल
झूम झूम के नाच रहे हैं l
मेरा मन हर पल झूम रहा
हर फूल और पत्तों पर निहार
उस चित्रकार को करें नमन
जिसके हाथों ने किया कमाल
जिस ने यह सब रंग भरेँ हैं
जादू का चमत्कार दिखाया l
मेरा मन अब गाने लगा है
सिर झुकाके सुंदरता में डूब गया
Wow! You write in Hindi too. Ma'am you are exceptionally creative. And that's a beautiful expression depicting the bliss of early mornings :)
ReplyDelete